![](https://aawamkhabar.com/wp-content/uploads/2023/12/IMG-20231226-WA0100.jpg)
नगरा, बलिया l चित्रगुप्त हाईस्कूल छिब्बी विद्यालय पर गुरु गोविन्द सिंह जी के दोनों वीर पुत्रो के शहादत दिवस पर विद्यालय के प्रबंधक श्री पंकज श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर साहित्य उन्नयन संघ के अध्यक्ष श्री दिलीप चौहान बागी गाजीपुर से मुख्य अतिथि के रूप में पधारे थे। श्री तारकेश्वर जी विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ आदित्य कुमार अंशु ने किया। सबसे पहले दीप प्रज्वलित कर मा सरस्वती का पूजन अर्चन किया गया। विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वन्दना कर कार्यक्रम की शुरुआत की। मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि को प्रबन्धक जी ने सम्मान किया। अंशु जी ने अपनी रचनाओं के द्वारा अतिथिगणो का आतिथ्य सत्कार किया। जोरावर सिंह, फतेह सिंह के शहादत को याद करते हुए बच्चों ने अपने विचार व्यक्त किये। जिसमें पलक यादव, सोनी पुष्पक,अतुल यादव, सोनी चौहान, अंजली चौधरी, कुमकुम यादव, रीमा चौहान, नन्दनी प्रजापति, रवि चौहान, अक्षिता, कनक आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर रोमित हिमकर, डा आदित्य कुमार अंशु, पंकज श्रीवास्तव,प्रीति जी, रीतू सिंह, मनीषा जी, सतीश गुप्ता, हरेराम जी,जयराम जी, रेनू प्रजापति, दिनेश जी आदि वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किये। मुख्य अतिथि श्री दिलीप चौहान बागी ने अपनी रचनाओं से शहीदो को याद करते हुए शमा बाँध दिया। तारकेश्वर जी ने कविता के माध्यम से शहीदों को याद किया। डॉ आदित्य कुमार अंशु ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज जोरावर सिंह, फतेहसिंह का शहादत दिवस है। भूपेंद्र दत्त क्रांतिकारी की पुण्यतिथि तथा सुभाष चन्द्र बोस की पत्नी एमिनी शैकल की जयंती है। देश समाज के लोग इन वीरों को भूलते जा रहे है। शहीद उधम सिंह की जयंती पर और जाने अनजाने सभी शहीदों को नमन करते है।प्रबंधक श्री पंकज श्रीवास्तव जी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।