
बीएचयू के भीतर हिन्दी विभाग के पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया में हो रही भ्रष्टाचार के खिलाफ़ आज कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधिमंडन पीड़ित छात्रा से मिलकर उन्हें समर्थन दिया, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने किया वीडियो कॉल पर बात।
पिछले दिनों हिंदी विभाग में अर्चिता सिंह जो पीएचडी प्रवेश की अभ्यर्थी हैं,समय सारे कागजात जमा करने के वावजूद सत्ता के दबाब में सामान्य परिवार से आने वाली छात्रा का नामांकन रद्द करने की साजिश की जा रही हैं, और गलत तरीके से दबाब डालकर आरएसएस के छात्र संगठन ABVP के इकाई मंत्री का नामांकन करने की साजिश कर रहा हैं।
इस पूरे अन्याय के खिलाफ न्याय का ध्येय लेकर बैठी छात्रा के साथ खड़ी हैं, हर प्रकार के लोकतात्रिक लड़ाई में कांग्रेस पार्टी इनके साथ हैं,वीडियो कॉल पर बातचीत करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेंटी के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री अजय राय ने कहा कि पूरी मजबूती के साथ इस पवित्र लड़ाई में बिटिया के साथ खड़ी हैं।
धरना स्थल पर ही शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान के निजी सचिव से वार्ता कर महानगर अध्यक्ष ने समस्त प्रकरण को मेल कर अवगत करा हस्तक्षेप की मांग की!
प्रतिनिधिमंडन में महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, प्रदेश प्रवक्ता सजीव सिंह,महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अनुराधा यादव, रेनु चौधरी,वंदना जायसवाल,राणा रोहित,अनुभव राय, रोहित दुबे,विनीत चौबे,समेत दर्ज़नों कार्यकर्त्ता मौजूद रहें।