
Oplus_131072
प्रकाश डिजिटल एकेडमी और प्रकाश स्टडी लाइब्रेरी का उद्घाटन समारोह सम्पन्न हुआ संस्थान के निदेशक ओमप्रकाश यादव ने बताया की आदरणीय श्री डॉ नीरज कुमार गुप्ता जी (प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय सैदपुर) और मनोज कुमार गुप्ता जी डॉ अच्छेलाल यादव जी(असिस्टेंट प्रोफेशन) , डॉ दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव जी(असिस्टेंट प्रोफेशन ) व समाजसेवी अभिषेक शाहा जी की उपस्थिति मे यह कार्यक्रम सफल रहा
प्रकाश डिजिटल एकेडमी के लिए निदेशक का संदेश
“प्रकाश डिजिटल एकेडमी केवल एक शिक्षण संस्थान नहीं, बल्कि एक सपना है — हर युवा को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने का। हमारा लक्ष्य है शिक्षा को सरल, सुलभ और सार्थक बनाना। हम चाहते हैं कि हर छात्र यहाँ से न सिर्फ ज्ञान लेकर जाए, बल्कि आत्मविश्वास और प्रेरणा भी साथ ले जाए।
हमारा विश्वास है — जहाँ शिक्षा हो, वहाँ विकास निश्चित है।”