
हर गन्दगी का राज छुपा है जीवन शैली में
पर इसका सच ढूंढ़ रहे हैं सकरी गलियों से
हर तप का छल छुपा है जीवन शैली में
हर विलासता का रंग घुला है इन सुनहरी जंजीरों से
जय पराजय का गुमान छुपा है जीवन शैली में
शक्ति की शह और मात घुली हैनफ़रत क़ी रंगरलियों से
योग्यता का जाम छुपा है जीवन शैली में
बेवकूफ़ी की घमण्ड घुली है जिव्हा के फब्बारों से
राज का राज छुपा है जीवन शैली में
बेवकूफ़ी का हर औजार मिला है बीहड़ दोआबों से
बेबफाई के तार जुड़े हैं जीवन शैली में
सफाई चाह रहे हों नटवों और फकीरों से
सरलता बेदम हों गई इस जीवन शैली में
बुलन्दी की दवा पूछ रहे हों नीम-हकीमों से
हर गठजोड़ का जाम चढ़ा है जीवन शैली में
सच के बंधन सब खुल गए यौवन के डगरियों से
पीड़ा की हर बात दफ़ा है जीवन शैली से
इनका कोई अता पता नहीं छलकी नदियों में और तालाबो में
कलयुग का हर दांव छुपा है जीवन शैली में
बंजरपन का राज चाहते हो इन रसायनों की गलियों से
पार्टी-सार्टी की चिढन छुपी है
जीवन शैली को अगन लगी है
तुमको अब जलन लगी है
पर इस जलन का राज दफ़ा है जीवन शैली से
कब तक ये जाम से जाम टकराए
देखो !अब सिर्फ अपने पैगड़ियों से ।।