
*सरकार व विपक्ष के नेताओं ने निजी स्वार्थ में पूरे सरकारी तंत्र को कर्तव्य से किया बेदखल उसी का परिणाम नहीं रुक रही घटनाएं- शिवमंगल सिंह*
*पहलगाम आतंकी घटना के मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए ऑपरेशन विजय सुप्रीमों ने सरकार विपक्ष व पूरे देशवासियों को ठहराया दोषी*
*पहलगाम घटना पर बोले शिवमंगल सिंह देश हित में बने सरकारी तंत्र की कमजोरी को देखने का समय सरकार विपक्ष व देशवासियों के पास नहीं*
*सरकार व विपक्ष के नेताओं ने निजी स्वार्थ में पूरे सरकारी तंत्र को कर्तव्य से किया बेदखल उसी का परिणाम नहीं रुक रही घटनाएं- शिवमंगल सिंह
इंसानियत एवं मानवता को कलंकित करने वाली जम्मू कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों को आतंकवादियों द्वारा बेरहमी से कत्ल किए जाने पर गहरा दुख प्रकट करते हुए ऑपरेशन विजय सुप्रीमों शिवमंगल सिंह आईपी ने उन्हें श्रद्धांजलि देते देते हुए घटना का दोषी ना सिर्फ सरकार को बल्कि विपक्ष एवं पूरे देशवासियों को बताते हुए कहा, कि हमारे देश की वर्तमान स्थिति यह है, कि एक चुनी हुई सरकार जो आम जनता की मेहनत का पैसा इस्तेमाल कर अपने को सरकार में बने रहने के लिए अपनी वास्तविक जिम्मेदारियों से हटकर काम करती है, जिसकी जिम्मेदारी देश के सरकारी तंत्र की खामियों को पहचानकर उन्हें दूर करने एवं मजबूत बनाने का काम है, जिसके विपरीत सरकार, सरकारी तंत्र के साथ मिलकर काम करने की बजाय अपने पूरे कार्यकाल के समय में भविष्य में अपनी सरकार बनाने के रास्ते को खोजने व उन पर काम करने में लगी रहती है व अपनी इस स्वार्थ वाली प्रक्रिया में पूरे सरकारी तंत्र को भी लगाकर रखती है।
वही विपक्ष जिसका काम है, चुनी हुई सरकार को अपने जिम्मेदारी से हटने पर उसकी जिम्मेदारियों का एहसास कराने की बजाए पूरा का पूरा विपक्ष अगली बार स्वयं सत्ता में काबिज होने के लिए दिन रात हंगामा कर देशवासियों को क्या सही क्या गलत ना सोचने देने की स्थित पैदा करके रखता है।
वही आम जनता जिसको यह देखना चाहिए कि हमारी चुनी हुई सरकार की क्या जिम्मेदारियां हैं, और क्या सरकार अपनी जिम्मेदारियों को निभा रही है, उसे देखने की बजाए देश की जनता सरकार व विपक्ष को अपना-अपना परिवार मानकर दो भागों में बटकर आंख बंद कर उन्हें सपोर्ट करती है, जिसका ही प्रणाम है कि आए दिन देश के अंदर पहलगाम जैसी दिल को दहला देने वाली घटनाएं होती हैं, और भारी संख्या में निर्दोष लोग अकाल मृत्यु के शिकार होते हैं।
साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे देश व समाज में जाति और धर्म सदियों से चले आ रहे हैं, लेकिन जितना जाति और धर्म की नफरत वर्तमान समय में राजनीतिक नेता द्वारा फैलाकर अपना उल्लू सीधा किया जा रहा है, इतनी नफरत पहली कभी ही नहीं फैलाई गई।
अंत में उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में राजनीतिक पार्टियों एवं उनके नेताओं द्वारा पूरे विश्व में अपने व्यक्तिगत स्वार्थ हेतु फैला जा रही जाति एवं धर्म की नफरत ना सिर्फ भारत के लिए बल्कि पूरे विश्व के लिए खतरनाक है, जिसे देश व समाज हित में रोकना अत्यंत आवश्यक है, जिसके लिए सर्व समाज को अपना मानने वाले लोगों को आगे आना होगा।