
जिला कांग्रेस कमेटी केंद्रीय कार्यालय मंझनपुर कौशाम्बी में पहलगांव जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में शहीद यात्रियों को याद करते हुए कैंडल जलाकर भाव विभोर श्रद्धांजलि दी गई !!
कौशांबी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गौरव पाण्डेय के नेतृत्व में कैंडल जलाकर शहीद हुए सभी यात्रियों को श्रद्धांजलि दी गई जिसमें जिला अध्यक्ष ने कहा यह जो हरकत पाकिस्तान की तरफ से किया गया है यह बहुत ही दु:खद है भारत देश का एक-एक नागरिक अपने देश के उन सभी शहीद हुए यात्रियों का बदला जरूर लगी और हम चुप नहीं बैठने वाले हैं सरकार से अनुरोध है कि जल्द से जल्द हमारे देश के शहीद हुए व्यक्तियों को श्रद्धांजलि आतंकवादियों के खून से मिलेगी !!
इस मौके पर बोलते हुए अशोक द्रिवेदी “प्रधान” ने कैंडल और पुष्प अर्पित करते हुए सभी यात्रियों को श्रद्धांजलि अर्पित किया एवं हरकत का विरोध करते हुए सरकार से कायरदेश पाकिस्तान से बदला लेने के गुहार लगाई!!
राजबहादुर चौधरी जी ने कहा जिस प्रकार से पाकिस्तान ने हमारे देश के यात्रियों को बेरहमी तरीके से कत्ल कर दिया यह बहुत ही दु:खद है हम सभी शहीद हुए यात्रियों को श्रद्धा सुमन अर्पित करता है एवं हमारे देश में जो यह हुआ है इसको हम बर्दाश्त नहीं करेंगे सरकार इसमें सख्त सशक्त कार्रवाई करें यह मांग किया!!
नसीमुद्दीन सिद्दीकी जी ने कहा कि जिस प्रकार से मजहब पूछ कर ब्राह्मी तरीके से हमारे देश के नागरिकों को आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या किया है जो हमारे यात्री शहीद हुए हैं उनके प्रति मां श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं और जो भी हमारे देश के नागरिक घायल हैं अल्लाह पाक से दुआ करता हूं कि जल्द से जल्द स्वस्थ हो और सरकार से गुहार लगाते हुए कहा कि इस देश से आतंकवाद का खात्मा होना चाहिए मजहब के नाम पर उन्माद फैलाने वाले पाकिस्तान देश मुर्दाबाद
कैंडल मार्च में उपस्थित–पूर्व प्रदेश सचिव राम बहादुर त्रिपाठी, राजेंद्र त्रिपाठी, मोहम्मद आरिज़, सरदार हुसैन नैयर रिजवी, मनोज पटेल, महासचिव कौशलेश द्रिवेदी, शशि त्रिपाठी, अर्श खुर्शीद, श्याम सिंह भदौरिया, हेमंत रावत, नगर अध्यक्ष निक्की पांडेय, शोशल मीडिया सचिव मोहम्मद शाहरुख,नूरुत जमा, शोशल मीडिया अध्यक्ष, सचिन पांडेय, उपलक्ष्य पांडेय , निहाल, मोहम्मद अब्बान, शहनाज अली, छोटे लाल, अमृत लाल बड़का रैदास गुड्डू रैदास, राकेश पासी,उषा देवी,अनारा देवी, ज्ञान देव भारतीय आदि सैकड़ो लोग उपस्थित थे