
हमने देख लिया है
तुम्हारे इरादों का इजहार हमने देख लिया है
करते इंसानियत को दरकिनार हमने देख लिया है
अभी तक तुम्हे शायद गीता नहीं दिखी जाहिलों
उसके श्लोकों का अटल यलगार हमने देख लिया है
हमारी आंखों में शोलों का दरिया तुम्हें दिखेगा
तुम्हारी नजरों का गुनहगार हमने देख लिया है
अपनी सरहदों को बचा सकता है तो बचा के दिखा
तुम्हारे जश्नघरों की मीनार हमने देख लिया है
तुम्हारी बदमिजाजिओं का अब वाजिब इलाज होगा
तुमको होना ही नहीं शर्मसार हमने देख लिया है