![](https://aawamkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/IMG-20240101-WA0384.jpg)
नव वर्ष 2024 की बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए, गैर राजनीतिक, देशव्यापी, देश के कई महामहिमों द्वारा सराहनीय व 2011 से सभी सामाजिक बुराइयों को जड़ से मिटाने के साथ-साथ समाज हितार्थ बने व वर्तमान समय में भ्रष्ट व निष्क्रिय हो चुके सरकारी ढांचों को बदलवाने के साथ-साथ सर्व समाज के पीड़ितो एवं न्याय से वंचितों को निशुल्क न्याय दिला रहे, ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह (आईपी) ने अपने पदाधिकारियों, योद्धाओं, सदस्यों, शुभचिंतकों एवं देशवासियों को नव वर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई देते हुए, भविष्य में ऑपरेशन विजय द्वारा समाज हितार्थ बड़े संघर्ष के संकेत दिए।
अपने संदेश में उन्होंने कहा कि देशवासी जाति, धर्म, क्षेत्र एवं राजनीतिक भेदभाव से ऊपर उठकर अपने, अपनों व अपने समाज की स्थाई खुशियों के लिए गैर राजनीतिक व समाज हितार्थ ऐतिहासिक बदलाव के लिए संघर्षरत ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग के साथ आए। ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग भविष्य में समाज हितार्थ एक बड़ा संघर्ष करेगा साथ ही उन्होंने कहा कि ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग समस्त देशवासियों के सम्मान, स्वाभिमान व सुरक्षा के लिए दृढ़ संकल्पित है।