
बांदीकुई/सुमित कुमार बैरवा।। स्वर्गीय राजेश पायलट राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बांदीकुई की एनएसएस की तीनों इकाइयों का सात दिवसीय विशेष शिविर का आज उद्घाटन कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. घनश्याम बैरवा के द्वारा किया गया।
सात दिवसीय विशेष शिविर दिनांक 9 मार्च 2023 से 15 मार्च 2023 तक आयोजित होगा। आज के उद्घाटन के दिन एक व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता डॉ विनोद कुमार बेरवा थे,जिनके व्याख्यान का विषय एनएसएस के मोटो “मैं नहीं आप”और आनंद की अनुभूति था। आज के दिन महिला सशक्तिकरण पर रैली का आयोजन किया गया, एक निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ और महाविद्यालय के बॉटनिकल गार्डन की साफ सफाई भी की गई। मंच संचालन डॉक्टर महेंद्र कुमार मीणा के द्वारा किया गया। इस अवसर पर एनएसएस की तीनों इकाइयों के प्रभारी क्रमशः प्रो. सुबुद्धि सिंह कसाना,डॉ सुरेश शर्मा व प्रो. हरि किशन मीना के साथ महाविद्यालय के वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ संपत राम रैगर, डॉक्टर बी डी रावत, डॉक्टर जेपी मीणा, डॉ कमलेश कुमार सारसर भी उपस्थित थे।