
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई सौरभ गर्ग उर्फ शालिग्राम पर एक दलित परिवार के साथ गाली-गलौज और मारपीट करने का आरोप लगा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाबा बागेश्वर के भाई का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कथित तौर पर वह दलित परिवार के साथ अभद्रता से पेश आते हुए नजर आ रहे हैं. आरोप है कि सौरभ गर्ग मुंह में सिगरेट और एक हाथ में कट्टा लेकर दलित परिवार को धमका रहे थे और जब यह वाकया हुआ, उस समय कथित पीड़ित परिवार बेटी की शादी में व्यस्त था.यह पूरा मामला 11 फरवरी का बताया जा रहा है