
आपरेशन विजय प्रमुख शिवमंगल सिंह (आईपी) जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और कहा हमारे देश में दो प्रमुख धार्मिक ग्रन्थ है रामचरित मानस और भागवत गीता रामचरित मानस में मर्यादा पुरुषोत्तम राम का वर्णन है और भागवत गीता में श्री कृष्ण ने कर्म को प्रधान बताया है रामचरित मानस के किसी चौपाई से अगर कोई वर्ण आहत होते हों तो इसके बदलने में कोई परेशानी नही होनी चाहिए इसके पहले भी गीता प्रेस ने संसोधन किया है आज जहा महंगाई और बेरोजगारी ने देश के नागरिकों की मुस्कान छीन ली है और इस मुस्कान को वापस लाने के लिए सभी सिस्टम को एक साथ कार्य करने की आवश्यकता है देश का सबसे ताकतवर सिस्टम राजनीति सिस्टम धार्मिक ग्रन्थों की एक एक चौपाई के पीछे अपना व देश के सिस्टमों के साथ पूरे देशवासियों का समय बर्बाद कर रहे है जो गंभीर चिन्ता का विषय है