
लोकआस्था के पर्व ‘छठ’ को धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर नदी के घाट बनाए गए हैं, जहां पर पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। देशभर से ढलते सूर्य को अर्घ्य दिए जाने की तस्वीरें सामने आ रही हैं। इन तस्वीरों में श्रद्धालु भगवान सूर्य की उपासना करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
देशभर में छठ पूजा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो इसके लिए तमाम राज्य सरकारों ने सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए हैं। छठ घाटों के समीप भारी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। नहाय-खाय के साथ शुरु हुए चार दिवसीय छठ पूजा का समापन 20 नवंबर को होगा