
4 अप्रैल को परमाराध्य परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती ‘१००८’ के 21वां संन्यास महोत्सव में रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर मे
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव/प्रभारी उ0प्र0 श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा जी द्वारा जारी अभिनंदन पत्र को प्रदेश प्रांतीय अध्यक्ष श्री अजय राय व महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने महाराज को अर्पित किया।
जिस पत्र में श्रीमती प्रियंका गाँधी जी ने कहा की पूज्यनीय शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी के सन्यास के 21 वर्ष पूर्ण होने के शुभअवसर पर उनका अभिनंदन करते है स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद जी महाराज जी सदैव ,देश समाज,धर्म,अध्यात्म और परमार्थ के लिए समर्पित रहते है वह अपने अध्यात्म के साथ देश और समाज के कल्याण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है।स्वामी जी आशीर्वाद सदैव हम सब पर बना रहे।
उक्त समय महाराज श्री चरणों मे शीश नवाने वालो में :- प्रदेश प्रांतीय अध्यक्ष, पूर्व मंत्री अजय राय,महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, मनीष मोरोलिया,रोहित दुबे,अमित पाठक, नवीन पटवानी