
वाराणसी महानगर में छत्तीसगढ़ की लोक कलाकार, फिल्म अभिनेत्री, एवं प्रख्यात कवयित्री श्रीमती लक्ष्मी करियारे एवं सुप्रसिद्ध लोक कलाकार, फिल्म विशिष्ट अतिथि द्वय जाजगीर, छत्तीसगढ़ से राष्ट्रीय मानवाधिकार रक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाले बीस वें
मां वरूणा महोत्सव में अपनी काव्य कला,अभिनय का जलवा 19 मार्च 2023 को सायं-5 बजे से , शास्त्री घाट, वरुणापुल, कचहरी, वाराणसी में अपना जलवा बिखेरेंगे।
प्रख्यात समाजसेवी श्रीप्रकाश कुमार श्रीवास्तव गणेश व अधिवक्ता शशांक शेखर त्रिपाठी संयोजक भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ काशी क्षेत्र के स्वागत संरक्षण में आयोजित होने वाले उक्त आयोजन काशी के प्रख्यात कवि डॉ.हरिराम द्विवेदी हरि भैया के अध्यक्षता में सायं 5 बजे से सायं 7 बजे तक – हास्य कवि सम्मेलन, सायं -7 बजे तक -मां वरुणा की भव्य आरती एवं द्वादश डमरू वादन, बांसुरी वादन, सायं -7-30 बजे से लोक कलाकार, फिल्म अभिनेत्री श्रीमती लक्ष्मी करियारे एवं फिल्म अभिनेता सूरज श्रीवास्तव द्वारा लोक- कलाभाव नृत्य,7-45 से 8 बजे तक पटना की प्रख्यात कवयित्री एवं लोक गायिका सरोज तिवारी का भक्तिमय गायन, रात्रि -8 बजे से – अस्मिता नाट्य संस्थान डीडीयू. नगर, चंदौली के कलाकारों द्वारा श्री शिव तांडव समूह नृत्य एवं मृत्यु ही सत्य है -भाव नृत्य, रात्रि -8-20 बजे से गायक अनुज दूबे के दिशा निर्देशन में गायन, वादन, नृत्य आदि विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
कार्यक्रमों के दौरान समय -समय पर मानव हितार्थ समर्पित विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों को मां वरूणा सम्मान, मां वरूणा स्मृति सम्मान भेंट किया जाएगा।
पांच श्रेष्ठ हास्य व्यंग रचनाकारों को कवि अडिग स्मृति सम्मान भी भेंट किया जाएगा।