
सर्किट हाउस प्रयागराज में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति(दिशा) की बैठक हुई।जिसमें माननीय सांसद, विधायकगण, महापौर जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार माँदड़ (IAS), मुख्य विकास अधिकारी श्री गौरव कुमार (IAS) सहित सभी विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे साथ समिति के सह अध्यक्ष सांसद उज्जवल रमण सिंह का प्रतिनिधित्व करते हुए विनय कुशवाहा जी ने जमुनापार कि विभिन्न समस्याओं को रखा
* गर्मी में शंकरगढ़ और कोरांव के बडोखर क्षेत्र में पेयजल के लिए टैंकरों की व्यवस्था सुनिश्चित हो।
* बडोखर के पास भोगन पुल का मरम्मतीकरण हो।
* सांसद निधि से बिजली के कार्य कराने की बाधा दूर हो।
* पीएमजीएसवाई की नीवी-लालापुर व सड़वा से रेही बारा रोड़ के रूकें सड़क निर्माण कार्य को जल्द शुरू हो।
* शहर मे सड़क कि पटरियों का कार्य पूरा करें पीडब्ल्यूडी।
* एनुउद् दीनपुर करैली में विधुतीकरण हो।