
*👉महाकुंभ संगम में स्नान के दौरान कई व्यवस्थाओं से प्रसन्न तो कई अव्यवस्थाओं से नाराज दिखे ऑपरेशन विजय प्रमुख शिवमंगल सिंह*
*👉ऑपरेशन विजय प्रमुख शिवमंगल सिंह ने कई किलोमीटर पदयात्रा कर महाकुंभ प्रयागराज संगम में किया स्नान व्यवस्थाओं एवं अव्यवस्थाओं को समझा*
*👉महाकुंभ संगम भगदड़ एवं अन्य दुर्घटनाओं में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं की ओर से भी ऑपरेशन विजय सुप्रीमों ने महाकुंभ संगम में लगाई डुबकियां
*👉महाकुंभ संगम स्नान के दौरान ऑपरेशन विजय प्रमुख शिवमंगल सिंह के साथ उनके परिवरीजन एवं कई वरिष्ठ पदाधिकारी भी रहे शामिल
महाकुंभ प्रयागराज संगम 2025 को ऐतिहासिक बनाने के लिए जहां सरकार एवं सनातनियों ने एड़ी से चोटी तक का जोर लगाया, वहीं अत्यधिक भीड़ के अनुसार समुचित व्यवस्थाएं ना हो पाने के कारण भगदड़, आगजनी सहित कई घटनाएं हुई जिसमें बड़े पैमाने पर श्रद्धालुओं एवं देशवासियों की जान चली गई, जिस पर सरकार एवं विपक्ष द्वारा तरह-तरह के किए जा रहे दावों की हकीकत के साथ-साथ महाकुंभ प्रयागराज संगम में स्नान करने हेतु गए व बिना स्नान भगदड़ एवं अन्य दुर्घटनाओं में अपनी जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं की ओर महाकुंभ प्रयागराज संगम में स्नान करने की ठानकर और इस तरह की घटनाएं ना होने देने की भावना के तहत विगत दिवस माघ पूर्णिमा पर ऑपरेशन विजय सुप्रीमो ने मां गंगा में परिवार सहित ना सिर्फ स्नान किया था, बल्कि एक विशाल भंडारा कर देशवासियों को अनियंत्रित भीड़ से होने वाली घटनाओं से बचाने हेतु एक अहम संदेश दिया था।
।उसी क्रम में 15 फरवरी 2025 को ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह आईपी अपनी तीन पीढियां एवं परिवारिजनों व पदाधिकारियों के साथ महाकुंभ प्रयागराज संगम पहुंचे, जहां उन्होंने वीआईपी कल्चर को आम जनता के लिए खतरनाक मानते हुए, महाकुंभ प्रयागराज संगम से काफी दूर पहले अपने वाहन खड़े कर आम जनता के साथ कई किलोमीटर पैदल चलकर महाकुंभ प्रयागराज संगम नोज पर पहुंचे, जहां उन्होंने अपने परिवारीजन एवं पदाधिकारियों के साथ दिल खोलकर स्नान किया व वही स्नान करते हुए कई वीडियो भी बनाए, जिसमें उन्होंने कहा कि आज हमने महाकुंभ प्रयागराज संगम में अपने परिवारिजनों के साथ जो स्नान किया है, उसमे स्वयं की इच्छा के साथ-साथ उन जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं की ओर से भी कई डुबकी लगाई है, जो स्नान करने हेतु घर से निकले और भगदड़ व दुर्घटनाओं में अपनी जान गंवाकर स्नान नहीं कर पाए।
साथ ही उन्होंने वीडियो के माध्यम से यह भी कहा कि जो देशवासी या श्रद्धालु किसी कारणवश प्रयागराज संगम में स्नान करने नहीं पहुंच पा रहे हैं, उन सबकी तरफ से हम माघ पूर्णिमा मां गंगा की तरह महाकुंभ प्रयागराज संगम नोज पर कई डुबकियां लगाकर स्नान कर रहे हैं।
।उपरोक्त जानकारी देते हुए ऑपरेशन विजय के मीडिया प्रभारी शिवम कुमार ने कहा कि ऑपरेशन विजय प्रमुख शिवमंगल सिंह आईपी महाकुंभ प्रयागराज संगम स्नान के दौरान सरकार द्वारा की गई कई व्यवस्थाओं से बहुत प्रसन्न दिखे, जिसमें आम जनता की शौच, स्नान व रहने की व्यवस्थाओं के साथ-साथ संगम घाटों पर विद्युत व स्नान व्यवस्था के अलावा पार्किंग आदि की व्यवस्था शामिल है। वही महाकुंभ प्रयागराज संगम में पुलिस प्रशासन एवं सरकार से जुड़े नेताओं द्वारा वीआईपी कल्चर अपमानें व पुलिस प्रशासन द्वारा ड्यूटी के दौरान अपने परिजनों एवं परिचित व शुभचिंतकों को स्नान आदि करवाने की व्यवस्था में लगे रहने के कारण हुई भगदड़, आगजनी एवं अन्य प्रकार की कई घाटी बड़ी घटनाओं से देश को हुए भारी नुकसान व उसी क्रम में वर्तमान समय में आम जनता को हो रही परेशानियों से नाराज दिखे,व कहा कि हम सरकार द्वारा की गई अच्छी व्यवस्थाओं की तारीफ एवं अव्यवस्थाओं के कारणों संबंधी उत्तर प्रदेश सरकार के प्रमुख श्री आदित्यनाथ “योगी” जी को पत्र लिखकर दोषियों पर कार्रवाई एवं बेहतर कार्य करने वालों का हौसला आदि बढ़ाने हेतु जानकारी देंगे