
सोनभद्र 18 फ़रवरी 2025 डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र की वरिष्ठ उपाध्यक्ष एड पवन कुमार सिंह के नेतृत्व में अधिवक्तागण उपजिलाधिकारी सदर सोनभद्र के माध्यम महामहिम राष्ट्रपति महोदय न्यू दिल्ली को नौ सूत्रीय ज्ञापन पत्र एडवोकेट एडवोकेट संशोधन विधेयक 2025 के विरोध में सौंपा गया ! इस अवसर पर एसोसियेशन के अध्यक्ष श्री जगजीवन सिंह एड ने कहा कि भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित अधिवक्ता अधिनियम में संशोधन हेतु विधायक का प्रारूप और उसमें प्रस्तावित संशोधन के संक्षिप्त प्रावधानों को जनसाधारण के लिए अवलोकनार्थ और राय प्राप्त करने हेतु जारी किया गया है जो कि अधिवक्ताओं के हित में नहीं है अतएवं अधिवक्ता अधिनियम में किसी भी प्रकार का संशोधन करना भारत की न्यायिक व्यवस्था के लिए प्रासंगिक नहीं है और एडवोकेट संशोधन विधेयक 2025 को रद्द किया जाए ! महामंत्री एड प्रदीप कुमार मौर्य ने कहा कि एडवोकेट संशोधन विधेयक2025 के प्रमुख प्रावधान में अधिवक्तागण के हित में कोई प्रावधान नहीं हैं बल्कि उनके स्वतंत्रता पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का प्राविधान हैं जिससे अधिवक्ता आम जनमानस को न्याय न दिला सके, इससे सम्पूर्ण समाज का अहित है, इस बिल का विरोध सशक्ति से करे। सरकार आप के मत की मांग 28 फरवरी 25 तक विरोध दर्ज़ करावे !
विनोद कुमार शुक्ल एड, राजेश यादव एड, सुरेश सिंह एडकुशवाहा,राजेश कुमार मौर्य एड, रामगुल्ली यादव एड, शाहनवाज आलम खां , वी पी सिंह एड, रियाजुदीन खान एड, अशोक कनौजिया आदि लोग उपस्थित रहे !