
मुगलसराय, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य व पूर्व शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण के लिए राहुल गांधी ने मुखर रूप से जातिगत जनगणना की माँग उठाई, जिसके परिणाम स्वरूप केंद्र की सरकार ने इसे स्वीकार किया है।
सामाजिक न्याय हमारे समाज और देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण विषय है। हाल ही में संपन्न हुए कांग्रेस अधिवेशन में भी इस मुद्दे पर पार्टी द्वारा प्रस्ताव पारित किया गया था।
कांग्रेस पार्टी द्वारा यह एक ऐतिहासिक पहल है, जो हर वर्ग को समान अवसर और अधिकार दिलाने की दिशा में ठोस कदम है।
कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी जो कहते हैं वह करके दिखाते हैं। राहुल गांधी ने देश में जातिगत जनगणना की माँग सबसे पहले उठायी थी और अंततः भाजपा की केंद्र सरकार को राहुल गांधी की माँग के आगे झुकना पड़ा और जातिगत जनगणना पर सहमत होना पड़ा। राहुल गांधी ने सदन में कहा था कि हम इसी सदन में जातिगत जनगणना पास करके दिखाएंगे और आज उनकी बात सच साबित हुई। देश पहचान रहा है कि वर्तमान समय में श्री राहुल गांधी सामाजिक न्याय के सबसे बड़े योद्धा हैं।