
Oplus_131072
प्रयागवासियों को जाम के अलावा कुछ नहीं मिला।
प्रयागराज 10 जनवरी।सांसद उज्जवल रमण सिंह प्रतिनिधि व सपा प्रदेश सचिव विनय कुशवाहा ने कहा कि इस महाकुंभ में प्रयागवासियों को जाम के अलावा कुछ नहीं मिला हर तरफ अव्यवस्था का आलम हैं।उन्होंने कहा कि मालवीय रोड़ जार्ज थाने व सीएमपी डिग्री कालेज के बीच में बीच सड़क में गड्ढा भ्रष्टाचार की पोल खोल रहा है कागज पर चाहे जितनी सड़कों को बनी दिखा दिया जाय लेकिन कुछ सड़क छोड़ कर केवल पैचिंग का कार्य हुआ है।मोहल्लों की सड़कें व गलियों नाली नालों को तो छुआ तक नहीं गया पिछले अर्धकुंभ के कार्यों पर ही पेंटिंग कर चमकाने की आधी अधूरी कोशिश की गई हैं और पूरे शहर को होडिंग से पाट दिया गया।
उन्होंने ने कहा कि जो गरीब आदमी मेला में दुकान लगा कर दो पैसा कमाने की सोच रहा था उसपर भी कुठाराघात हुआ क्योंकि बिना 20000 ₹ की पर्ची कटाऐ चाय या पान की दुकान भी नहीं लगा सकता।तो प्रयागवासियों के हाथ कुछ नहीं आया जितना प्रोपेगैंडा किया जा रहा है।