
10 जनवरी 2025 को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी केनिवर्तमान महासचिव मुकुंद तिवारी व निवर्तमान कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ नीरज त्रिपाठी ने तेरहवीं कार्यक्रम में उनके पैतृक गांव अनेहरा, लालगंज, प्रतापगढ़ पहुंचकर राष्ट्रीय महासचिव व सांसद वायनाड प्रियंका गांधी वाड्रा जी का शोक संवेदना पत्र स्व. डॉ.वी.के.सिंह जी के ज्येष्ठ सुपुत्र विपिन सिंह जी को सौंपा l
जहां प्रियंका गांधी वाड्रा जी ने पत्र के माध्यम से उनके परिवारजनों से कहा कि स्वर्गीय डॉ वी.के सिंह जी की मृत्यु की सूचना से अत्यंत कष्ट पहुंचा, ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें और आपको तथा आपके परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति दे l उनके द्वारा पार्टी के लिए किए गए योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता l
उनके सुपुत्र विपिन सिंह से फ़ोन पर वार्ता करते हुए सांसद प्रमोद तिवारी व विधायक आराधना मिश्रा मोना जी ने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र व मेरे परिवार के सदस्य थे और खाटी कांग्रेसी थे,उनका इतनी जल्दी हम सबको छोड़कर जाना प्रतापगढ़ कांग्रेस परिवार के लिए बहुत बड़ी क्षति है l डॉ.वी.के.सिंह कांग्रेस के सच्चे सिपाही थे ,हमेशा कांग्रेस के लिए जिए,कांग्रेस के लिए लड़े एवम कांग्रेस में ही रहते हुए ही उनका निधन हो गया l
तेरहवीं कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ लाल जी त्रिपाठी, निवर्तमान प्रदेश सचिव बृजेंद्र मिश्रा, कोषाध्यक्ष कार्यालय प्रभारी वेदांत तिवारी,कांग्रेस सेवादल के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम शंकर द्विवेदी, कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष महेन्द्र शुक्ला, सुरेश मिश्रा, राम रतन तिवारी, अभय किशोर त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।