आज दिनांक 12 जनवरी 2025 को उ. प्र. शासन के निर्देशानुसार स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाज़ीपुर में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य एवं संरक्षिका प्रो. अनिता कुमारी की अध्यक्षता में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया । संगोष्ठी के मुख्य वक्ता हिंदी विभाग के आचार्य डॉ निरंजन यादव ने स्वयंसेवी छात्राओं को स्वामी विवेकानंद के विशाल व्यक्तित्व से परिचित कराया एवं उनके द्वारा शिकागो सम्मेलन में प्रभावी तरीके से भारत की संस्कृति और विश्व बंधुत्व की भावना प्रस्तुत किए जाने की चर्चा की। प्राचार्य प्रो. अनिता कुमारी ने विवेकानंद जी के जीवन को युवाओं के लिए अनुकरणीय बताते हुए कहा कि वह युवाओं के लिए ऐसी शिक्षा चाहते थे जिससे चरित्र का निर्माण हो, मानसिक बल बढ़े, बुद्धि का विकास हो और वह अपने पैरों पर खड़े हो सके । कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ अमित यादव ने संगोष्ठी में उपस्थित सभी लोगों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डा. ग़ज़नफर, डा. रामनाथ, डॉ ओम शिवानी, रेंजर प्रभारी डा. शिव कुमार, महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ सारिका, डॉ नेहा, डॉ पीयूष, डॉ अखलाक सहित राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राएं उपस्थित रहे।
Related Stories
January 6, 2025