लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पछुवा हवाओं और घने कोहरे के साथ ठंड ने कहर बरपाया है। प्रदेश में अब तक 12 लोगों की ठंड लगने से मौत हो चुकी है। इटावा जनपद प्रदेश का सबसे ठंडा रहा।
कई जिलों में कोहरे के कारण विजिबिलिटी शून्य हो गई, जिससे सड़क हादसों की संख्या में इजाफा हुआ है। लोग दिन में भी लाइट जलाकर सड़कों पर चल रहे हैं। ठंड का असर इंसानों के साथ-साथ बेजुबान जानवरों पर भी पड़ा है।
- पश्चिमी यूपी में आज बूंदाबांदी की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग ने भीषण ठंड की आशंका जताई है। हमीरपुर में छह, भदोही, बरेली और महोबा में एक-एक, और प्रयागराज में तीन लोगों की मौत ठंड लगने से हुई है।