
आज दिनांक 25 दिसंबर 2024 को राइफल क्लब सभागार में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के जन्मशताब्दी वर्ष में आयोजित प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरण समारोह में जिलाधिकारी महोदया श्रीमती आर्यका अखौरी द्वारा विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार राशि का चेक वितरित किया गया। जिसमें राजकीय महाविद्यालय गाज़ीपुर की छात्राओं ने बाजी मारी।भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान- अंजली वर्मा पुत्री शंभूनाथ वर्मा, राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाज़ीपुर द्वितीय स्थान- संध्या राजभर पुत्री राजेश राजभर, राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाज़ीपुर तृतीय स्थान- अमृता राय पुत्री राजेश राय राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाज़ीपुर ने प्राप्त किया।
एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान खुशी सिंह पुत्री कृष्ण कुमार सिंह राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाज़ीपुर द्वितीय स्थान सीमू राय पुत्री वीरेंद्र कुमार राय, राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाज़ीपुर गाज़ीपुर ने प्राप्त किया। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो अनीता कुमारी ने सभी विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी। कार्यक्रम के संयोजक डॉ अमित यादव एवं सहसंयोजक डॉ निरंजन यादव,डा पीयूष सिंह आदि ने कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग किया।
- इस अवसर पर लखनऊ में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्मशताब्दी महोत्सव का लाईव टेलीकास्ट किया गया जिसका अवलोकन राष्ट्रीय सेवा योजना,एन सी सी कैडेट द्वारा विभिन्न गणमान्य नागरिकों, जिला विद्यालय निरीक्षक गाजीपुर एवं जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी गण द्वारा किया गया।