
मऊ। जनपद के फतहपुर मण्डाव विकास खण्ड़ क्षेत्र के मर्यादपुर गांव निवासी प्रियांशू मिश्रा का IAS में चयन होने पर ग्रामीणों सहित क्षेत्र में खुशी का माहौल बांटी गई मिठाई।
जानकारी के अनुसार मर्यादपुर गांव निवासी अरविंद मिश्र किसानी करके अपने बेटे को पढ़ाया वही माता सुनीता मिश्र गृहणी करती है प्रियांशू मिश्रा का यूपीएससी में 121 रैंक आने पर उनके घर पहुँचकर ग्रामीणों ने माता पिता व दादी को मिठाई खिलाकर खुशी मनाया गया वहीं क्षेत्र के सदस्य जिला पंचायत अशोक लोहिया ने प्रियांशू मिश्रा के माता पिता व दादी को मिठाई खिलाते हुए कहा कि गरीब किसान का बेटा देश का सर्वोच्च आईएएस में चयन होना गांव का ही नही पूरे जनपद के मान बढ़ाया है । इस मौके पर विनय मिश्र,पंकज मिश्र, मनोज मिश्र, बब्बन मिश्र, राजेश मिश्र, सर्वेश यादव छोटू, राजकुमार यादव, विपिन यादव ने मिठाई खिलाकर खुशी मनाया ।