
प्रतापगढ़- राज्यसभा में उप नेता प्रतिपक्ष मा. सांसद श्री प्रमोद तिवारी जी के एक दिवसीय प्रतापगढ़ नगर आगमन पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ.नीरज त्रिपाठी व अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार सरोज जी के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसियों ने देवकली मोड़ पर नारेबाजी करते हुए माला पहनाकर भव्य स्वागत किया l
स्वागत के उपरांत माननीय श्री प्रमोद तिवारी जी सांसद प्रतापगढ़ डॉ. एसपी सिंह पटेल जी के सुपुत्र के बहू भोज कार्यक्रम में श्री पैलेस, चिलबिला पहुंचकर बुके देकर बधाई व शुभकामनाएं दिए l
उसके उपरांत शैल श्याम पैलेस में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को त्वरित निस्तारण कराते हुए सम्बंधित अधिकारियों को फोन किए l
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए प्रमोद तिवारी ने कहा कि बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर जी का जो अपमान अमित शाह ने किया है वो संविधान निर्माता व संविधान के प्रति अनादर को दर्शाता है मैं तो प्रत्यक्षदर्शी था जब अमित शाह बोल रहे थे मैंने तो जो भाषा देखी देखी, भाषा से ज्यादा भावभंगिमा देखी, जो नफरत थी उनके जुबान में,उससे कहीं ज्यादा जहरीले नफरत उनके एक्सप्रेशन मे थी जिस घृणा और हिकारत के साथ वह बोल रहे थे बहुत दुखद है मोदी जी ने अपने गृहमंत्री अमित शाह से नाराजगी व्यक्त करने की जगह पर छह ट्वीट करके उनका समर्थन भी कर दिया, इससे यह प्रतीत होता है कि वह अंबेडकर जी के अपमान में बराबर के दोषी हैं l गृहमंत्री अमित शाह इस्तीफा दे व मीडिया के सामने आकर जनता की अदालत में माफी मांगे l
श्री तिवारी ने कहा कि आज महंगाई चरम पर है 40 रुपए का लहसुन 400 रुपए में बिक रहा है यही नहीं सभी सब्जियों व घरेलू रोजमर्रा की जरूरतों के भाव आसमान छू रहे है l
वहीं दूसरी तरफ रिजर्व बैंक ने चेतावनी दी है वो भी गंभीर विषय है डॉलर के मुकाबले रुपया 85 क्रॉस कर गया है डॉलर ही एक सबसे ज्यादा एक्सेप्टेबल मनी है जो अंतरराष्ट्रीय मार्केट में तय करती है l
स्वागत व बैठक में मुख्य रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ लालजी त्रिपाठी, नगर अध्यक्ष इरफान अली, कोषाध्यक्ष वेदांत तिवारी, उपाध्यक्ष विजय शंकर तिवारी, पीसीसी सदस्य डॉ प्रशांत देव शुक्ला, कांग्रेस सेवादल के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम शंकर द्विवेदी, मो हुजैफ,अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार सरोज, राधेश्याम दुबे, आलोक यादव, मोहम्मद वसीम, साहिल, सलमान खान, रियाज सुल्तान, राममनोहर गौड़,मीरादेवी, विश्वास सिंह, बबलू,दीपक, लशन यादव, हरीश चंद्र आदि मुख्य रूप से सैकड़ों लोग उपस्थित रहे l