
*लखनऊ विधानसभा घेराव कार्यक्रम के दौरान पुलिस की मारपीट से घायल उ०प्र० युवा कांग्रेस के पूर्व सचिव श्री प्रभात कुमार पाण्डेय की दुःखद मृत्यु हो गई आज दिनांक 19 दिसंबर को प्रदेश नेतृत्व के आवाह्न पर जिला/महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा श्रद्धांजलि देने हेतु शोक सभा एवं कैंडिल मार्च का कार्यक्रम हुआ*
विषय:– लखनऊ विधानसभा घेराव कार्यक्रम के दौरान पुलिस की मारपीट से घायल उ०प्र० युवा कांग्रेस के पूर्व सचिव श्री प्रभात कुमार पाण्डेय की दुःखद मृत्यु हो गई आज दिनांक 19 दिसंबर को महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा श्रद्धांजलि देने हेतु शोक सभा एवं कैंडिल मार्च का कार्यक्रम हुआ।
– उपरोक्त कार्यक्रम आजाद पार्क, भारत माँ के अमर सपूत चन्द्रशेखर आजाद जी की प्रतिमा के समक्ष लहुराबीर ,वाराणसी में हुआ।
– *कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल व सयोजन महानगर कांग्रेस कमेटी के महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने किया*
*जिला व महानगर अध्यक्ष राजेश्वर सिंह व राघवेंद्र चौबे ने सयुक्त रूप से कहा की* कल विधानसभा घेराव के लिए जाते समय योगी सरकार की पुलिसिया बर्बरता के कारण हमारे युवा साथी प्रभात पाण्डेय जी नहीं रहे।यह घटना बेहद दुःखद और निंदनीय है। इस दुर्घटना से हमारा कांग्रेस परिवार आहत और आक्रोशित है।हम इस घटना को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे। योगी सरकार मृतक के परिजनों को 1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी बतौर मुआवजा दे।इस प्रकरण की व्यापक जांच हो व दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो।भाजपा सरकार की पुलिसिया बर्बरता और असंवेदनशील रवैये के चलते प्रभात पांडेय जी का दुखद निधन हुआ है। कांग्रेस परिवार के लिए अपूर्णीय क्षति है शोकाकुल परिवारों के प्रति कांग्रेस पार्टी की संवेदनाएं हैं। ईश्वर दिवंगत पुण्यात्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें।यह घटना मोदी–योगी सरकार की दमनकारी मानसिकता और लोकतांत्रिक अधिकारों को कुचलने की शर्मनाक कोशिश को उजागर करती है। ये तानाशाह सरकार याद रखे कि लोकतंत्र जनता की आवाज़ है, जिसे दबाया नहीं जा सकता।
……………..कांग्रेस हर कदम पर जनता के हक की लड़ाई लड़ती रहेगी !जनता के मुद्दों पर संघर्ष के लिए सदैव संकल्पित कांग्रेस पार्टी जब आज किसान, रोजगार, महंगाई और महिलाओं के मुद्दों पर संघर्ष के लिए चारों तरफ उतरी रही तो तानाशाह भाजपा की सरकार द्वारा पुलिस का भय दिखा कर हमें रोकने की कोशिश कर रही है। ये सरकार चाहे तो हमें जेल भेज दे लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं। हम सदन के लेकर सड़क तक जनहित के मुद्दों को उठाते रहेंगे। जनसेवा और जनहित के लिए ही हम कांग्रेसजन राजनीति में हैं और हम अपने कर्तव्य का निर्वहन करते रहेंगे।
*उपरोक्त श्रद्धांजलि कार्यक्रम में* :– जिला अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल,महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे,प्रदेश सचिव फसाहत हुसैन बाबू,डॉ राजेश गुप्ता,वकील अंसारी ,,अरुण सोनी,पूर्व प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस चंचल शर्मा ,राजीव गौतम,राजेश त्रिपाठी, हसन मेहदी कब्बन,प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस मयंक चौबे,धीरज सोनकर,आशीष गुप्ता,प्रमोद वर्मा,वकाश अंसारी,तुफैल,संजय चौबे,सुशील पांडेय,सजीव श्रीवास्तव,सैयद आदिल, मो.उजैर,अरविंद कुमार,अनिल पटेल,आनंद चौबे,रामजी गुप्ता,अमिताभ दीक्षित,बदरे आलम,राजेश्वर विश्वकर्मा,आजम,विशाल तिवारी समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।