
*घोसी लोकसभा से समाजवादी पार्टी के सांसद राजीव राय जी जीत के उपरांत सांसद संजय सिंह जी के दिल्ली आवास पर धन्यवाद देने पहुंचे।* ज्ञात हो कि लोकसभा चुनावों में सांसद संजय सिंह जी ने राजीव राय जी के लिए कई जनसभाओं को सम्बोधित किया था! अपने दूसरे कार्यक्रमों को कैंसल कर राजीव राय जी के कार्यक्रम में पहुचे थे! इस मुलाक़ात में देश के कई गंभीर मामलों पर चर्चा हुयी! खासकर पूर्वांचल के विकास को लेकर कई चर्चायें हुयी कि विकास पुरुष स्वर्गीय कल्पनाथ राय जी के रुके हुए विकास रथ को मंजिल तक पहुंचाना है और समाजवादी नेता स्वर्गीय जनेश्वर मिश्रा जी की विचारधारा को जन -जन तक फैलाने पर बात हुयी।घोसी सांसद राजीव राय जी ने आदमी पार्टी मऊ के जिलाध्यक्ष विक्रम जीत सिंह सहित सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया और कहा की सभी साथियों ने मिलजुलकर शानदार तरीके से अपनी बात को जनता के सामने रखा और घोसी लोकसभा चुनाव जिताने में मदद किया।बलिया के रहने वाले AAP प्रवक्ता सर्वेश मिश्रा भी रहे उपस्थित