
मंजिलें उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है, पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है।
ऐसे समय में जब आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए दो वक्त की रोटी के लिए चूल्हा जलाना भी चुनौतीपूर्ण हो गया. तब समाजसेवी देवा प्रजापति ऐसे जरूरतमंदों की सेवा में दिन-रात जुटे रहे. समाजसेवा के इसी भाव को आगे बढ़ाते हुए गरीब परिवार में बेटियों की शादी, विवाह के लिए आर्थिक सहायता के साथ साथ शादी के लिए सामान ( टीवी, कूलर, फ्रीज, वासिंग मशीन, सिलाई मशीन, फर्नीचर इत्यादि) देकर खुद की एक अलग पहचान बना चुके हैं।
देवा प्रजापति गरीब, मजदूर,असहाय, विकलांग व पीड़ित परिवारों में जाकर उनके दुखों को निरंतर बाटने में लगे रहते हैं
बेसहारा और दिव्यांग बच्चों भरण-पोषण की जिम्मेदारी उठा रहे समाजसेवी देवा प्रजापति ने कहा की जब हम दूसरों के दुख को अपना दुख समझ कर उसे दूर करने का प्रयास करते हैं. तभी स्वस्थ और समृद्ध समाज का निर्माण शुरू होता है।
निरंतर समाजसेवा के कार्यों को देखते हुए देवेंद्र कुमार प्रजापति को भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित भी किया गया है, देवेंद्र कुमार प्रजापति द्वारा “देवा भईया हेल्प फाउंडेशन” एनजीओ बनाया गया है जिससे नए नए लोगों के साथ जुडकर निरंतर समाजसेवा में लगे रहते हैं।