![](https://aawamkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/IMG-20240428-WA0013.jpg)
प्रयागराज 28 अप्रैल।भाजपा ने किसानों नवजवानों को छलने का काम किया उक्त बातें पूर्व सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह ने इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी उज्जवल रमण सिंह के समर्थन में कोरांव में कार्यकर्ता सम्मेलन में कहीं उन्होंने कहा कि आज सभी वर्ग परेशान हैं मंहगाई बेरोजगारी चरम पर हैं इसलिए रोटी पलटने का समय आ गया।
कार्यक्रम के विधायक संदीप पटेल, पूर्व विधायक रामकृपाल कोल, पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह, शेखर बहुगुणा, पप्पू निषाद,अरुण तिवारी, रामदेव निडर, लल्लन सिंह ,विनय कुशवाहा,जयशंकर भारतीय,राविंद्र यादव,जयप्रकाश पाण्डेय, रमेश पाण्डेय, आशा राम पाण्डेय, बब्लू शुक्ला आदि रहे।