
घोसी लोकसभा से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और प्रवक्ता राजीव राय को प्रत्याशी बनाया है। वर्ष 2012 में यूपी में पूर्ण बहुमत के साथ ही समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने की सफलता के पीछे राष्ट्रीय सचिव तथा प्रवक्ता राजीव राय का महत्वपूर्ण योगदान होने का दावा किया जाता है। वह पार्टी का मीडिया चेहरा भी हैं।
राजीव राय की परोपकारी प्रवृत्ति के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की इच्छा ने उन्हें वर्ष 2000 में एवीके ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के अध्यक्ष बनने के लिए प्रेरित किया। उनके संस्थान के छात्रों ने स्वर्ण पदक, रैंक प्राप्त किए हैं और दुनिया भर के अग्रणी अस्पतालों और कंपनियों में अच्छी स्थिति में है