आज दिनांक 20 मार्च को प्रत्येक वर्ष की ही भांति रंगभरी एकादशी के पर्व पर महंत आवास पर परंपरागत तरीके से माँ गौरा जी व बाबा विश्वनाथ जी का दर्शन किये प्रदेश अध्यक्ष अजय राय साथ ही महंत जी का कुशलक्षेम जाने व उनका आशीर्वाद लिए।
*पूर्व मंत्री प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा की* आज का दिन हम काशीवासियों के लिए विशेष है शिव जी गौरा जी के पूजन के रुप में काशी में रंगभरी एकादशी अत्यंत हर्षोल्लास से मनाया जाता है रंगपंच उत्सव कि शुरुआत भी आज ही से होती हैं जो अनवरत उत्सव के रुप में होली के दिन तक चलता हैं।हम इस पावन पर्व पर काशीवासियों समेत समस्त प्रदेशवासियों के लिए,खुशहाली ,समृद्धि ,एकता ,भाईचारा की कामना करते है।
उक्त अवसर पर :- प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ,महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे,समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता लालू यादव, मनीष मोरोलिया, प्रमोद वर्मा,रोहित दुबे,आशिष गुप्ता,पूनम कुंडु,श्रीश मिश्र,सौरभ चौरसिया,विवेक यादव,तरंग सेठ,समन यादव,विवेक जयसवाल,किशन यादव समेत कई लोग शामिल रहे।।