आज 26 जनवरी 2024 , को 75 वे गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में जिला जेल , वाराणसी में नादान परिंदे साहित्य मंच व अखिल भारत हिंदू महासभा द्वारा संयुक्त रूप से कैदी बंधुओं को कंबल वितरित किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि विजय कुमार विश्वकर्मा – अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण वाराणसी , व विशिष्ट अतिथि जेल अधीक्षक – आचार्य डॉ उमेश सिंह उपस्थित थे । संस्था ने लगभग 250 कैदी बन्धुओ को कंबल वितरित किया । तत्पश्चात मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को नादान परिंदे साहित्य मंच व अखिल भारत हिन्दू महासभा ने मोमेंटो ,शाल ,रुद्राक्ष की माला व डायरी देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर श्रीकांत पांडे – पूर्वांचल अध्यक्ष , सुनीता अग्रवाल – महिला पूर्वांचल अध्यक् , डॉ सुबाष चंद्र – अध्यक्ष – नादान परिंदे साहित्य मंच प्रकाश कुमार श्रीवास्तव” गणेश जी” संरक्षक, झरना मुखर्जी – कोषाध्यक्ष,कर्नल गोविंद सिंह , पूनम श्रीवास्तव ,उमाशंकर पाठक , प्रियंबदा मिश्रा, सरोजिनी महापात्रा, सुषमा सिंह, , सोनी लखमानी – महामंत्री , राजेश कुमार सिंह , राजेश कुमार गुप्ता , संदीप तुलस्यान आदि लोग उपस्थित थे।