
आज सोनी धापा के मैदान में “उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस “तथा “राष्ट्रीय बालिका दिवस “के शुभ अवसर पर विजडम स्कूल बलिया मोड़ के बच्चों द्वारा नवदुर्गा देवी रूपी बच्चों ने झांकियां प्रस्तुत की गई उसके बाद वहां उपस्थित अधिकारियों द्वारा नौ देवी का चरण धोकर और चुनरी पहनाकर स्वागत किया गया। बच्चों को उपहार स्वरूप प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया और उनको आगे बढ़ने की शुभकामना दी गई