
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव और उत्तर प्रदेश कांग्रेस की पूर्व प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा जी का जन्मदिन 12 जनवरी को मनाया जाता है । इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी लखनऊ पर भी कार्यकर्ताओं ने प्रियंका गांधी की तस्वीर लगा करके केक काटा और उनके दीर्घायु होने की कामना की । कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए मऊ जिला कांग्रेस की प्रवक्ता श्रीमती पूजा राय लखनऊ स्थित कांग्रेस मुख्यालय पहुंची और इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया । कांग्रेस नेत्री पूजा राय ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए श्रीमती प्रियंका गांधी जी के लंबे उम्र की प्रार्थना की । कार्यक्रम के बाद पूजा राय ने प्राग नारायण रोड स्थित अनाथ आश्रम पहुंचकर बच्चों को चॉकलेट और खिलौने का वितरण किया । पूजा राय के साथ कांग्रेस नेत्री अनामिका यादव ने भी बच्चों के बीच चॉकलेट का वितरण किया।