
गाजीपुर – युवा सपा नेता व समाजसेवी विशाल मद्धेशिया बहादुरगंज की जनता सुख दुःख में लगातार शामिल होते हैं अपने अथक प्रयास से इन्होने बहादुरगंज के सार्वजनिक स्थलों पे स्नातक एम.एल.सी श्री आशुतोष सिन्हा जी के सहयोग से चार सोलर लाइट लगवाई गई जिससे बहादुरगंज की आम जनमानस को सुविधा मिले और अपना बहादुरगंज प्रकाशमय हो. विशाल के इस नेक कार्य से आमजन में खुशी व्याप्त है