
सोनभद्र 11जनवरी 2024 डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र द्वारा एसबीआई एटीएम पर प्रदर्शन कर एटीएम को तुरंत चालू रखने की मांग की गई ! इस अवसर पर पूर्व महामंत्री डा अतुल प्रताप पटेल एड ने कहा कि कचहरी परिसर रॉबर्ट्सगंज सोनभद्र स्थित एसबीआई एटीएम करीब एक महीने से पैसा नही निकल रहा है उच्च अधिकारियों से मांग है कि ध्यान देकर तुरन्त एटीएम चालू कराया जाय ! डि बी ए पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन कुमार सिंह एडवोकेट ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम अक्सर बंद रहने से बैंक के ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जनपद न्यायालय परिसर में स्थित एटीएम से वकीलों,वादकारियों, कचहरी के कर्मचारियों और राहगीरों को पैसा निकालने में सहूलियत रहती है, परंतु इधर करीब एक माह से एटीएम से पैसा नही रहने से लोगों को दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। बैंकों को जनहित में इस ओर ध्यान देना चाहिए। इस अवसर पर विमल प्रसाद सिंह एडवोकेट, शारदा प्रसाद मौर्य एड, चंद्र प्रकाश सिंह एड, प्रदीप सिंह एड, हरिप्रसाद यादव एड, भान प्रताप चौहान एड, महेंद्र प्रताप सिंह एड,अभिषेक सिंह एड आदि लोग उपस्थित थे !