
पुलिस प्रशासन एवं चुने हुए प्रतिनिधियों से न्याय की गुहार लगा लगा के थक चुके 2 दिन पहले ऑपरेशन विजय कार्यालय पहुंचे निषाद परिवार ने जब अपने साथ घटी घटना को ऑपरेशन विजय के वरिष्ठ पदाधिकारियों से बताया जिस पर ऑपरेशन विजय सुप्रीमों शिवमंगल सिंह आईपी के निर्देश पर ऑपरेशन विजय के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव वीके सिंह एडवोकेट हाई कोर्ट इलाहाबाद में सख्त कदम उठाते हुए कानपुर के पुलिस आयुक्त अखिल कुमार एवं पुलिस उपायुक्त पश्चिमी आकाश पटेल को पत्र लिखकर अपने उन्नाव के वरिष्ठ पदाधिकारी कुलदीप त्रिपाठी के साथ पीड़ित परिवार को दोनों ही पुलिस अधिकारियों के पास भेजा जिस पर कानपुर के पुलिस आयुक्त एवं पुलिस उपायुक्त पश्चिमी ने सख्त कदम उठाते हुए थाना कल्याणपुर में पीड़ित परिवार पर हमलाकर लूटपाट, मारपीट, छेड़छाड़ आदि करने वाले 04 नामदज दुर्गा प्रसाद मिश्रा, सुशील मिश्रा, आदित्य मिश्रा, कलेक्टर मिश्रा एवं 40 से 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफ आई आर संख्या-0011, धारा- 147, 148, 149, 427, 357, 452, 354, 323 दर्ज कराई व जांच अधिकारी को त्वरित कार्रवाई करने का आदेश दिया।
जिससे राहत महसूस करते हुए, पीड़ित परिवार ऑपरेशन विजय कार्यालय वरिष्ठ पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करने पहुंचा। जिस पर ऑपरेशन विजय सुप्रीमों शिवमंगल सिंह ने पीड़ित परिवार को हर संभव न्याय हेतु भविष्य में भी ऑपरेशन विजय द्वारा सहयोग करने का आश्वासन देने के साथ-साथ कहा कि यह हमारा बेसिक कर्तव्य है, इसमें आभार व्यक्त करने की कोई आवश्यकता नहीं है।
साथ ही उन्होंने कहा की ऑपरेशन विजय सर्व समाज के पीड़ित एवं न्याय से वंचितों को 2011 से निशुल्क न्याय दिलाने पर काम कर रहा है, व भविष्य में भी सर्व समाज के पीड़ितों एवं न्याय से वंचितों को निशुल्क न्याय दिलाने की अपनी कार्य योजना पर कार्य करता रहेगा।