सोनभद्र 8 जनवरी 2024 डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र चुनाव सत्र 2023 – 24 के लिए आज लेने व जमा करने का कार्य गहमागहमी के बीच संपन्न हुआ ! सहायक चुनाव अधिकारी पवन कुमार सिंह एडवोकेट ने बताया कि आज महामंत्री पद पर राजेन्द्र कुमार यादव एडवोकेट, उपाध्यक्ष 10 वर्ष से उपर गंगेश्वर प्रसाद सिंह पटेल एवम् सदस्य कार्यकारिणी 15 वर्ष से निचे के लिए संदीप कुमार एडवोकेट व अनूप कुमार शुक्ल एडवोकेट ने नामांकन पत्र खरीदा एवम् उपाध्यक्ष (10 वर्ष से ऊपर के लिए) गंगेश्वर सिंह गंगेश्वर प्रसाद सिंह पटेल व सदस्य कार्यकारिणी 15 वर्ष से नीचे के लिए संदीप कुमार एडवोकेट व अनूप कुमार शुक्ल एडवोकेट का नामांकन पत्र आज जमा हुए ! नामांकन पत्रों की बिक्री एवम् जमा करने हेतु 9,10 जनवरी 2024 तक होगा ! वही जमा नामांकन पत्रों की सूची का प्रकाशन व नामांकन प्रपत्र पर आपत्ति तथा जांच व आपत्ति निस्तारण 11 जनवरी 2024 तथा वैध नामांकन पत्रों की सूची का प्रकाशन एवं नामांकन प्रपत्र वापसी तथा अंतिम सूची का प्रकाशन 12 जनवरी 2024 को इसी क्रम में मतदाता सूची का वितरण 13 जनवरी को होगा ! इसमें अनिल कुमार सिंह एडवोकेट व प्रदीप कुमार एडवोकेट ने सहायक के रूप में चुनाव के नामांकन पत्र वितरण व जमा में सहयोग किया !
Related Stories
January 6, 2025