“महान नेता बनने की कोई ख़्वाहिश नहीं मेरी
करूँ ख़ुद को साबित ये आजमाइश नहीं मेरी
समाज सेवा हित में चाहिए सहयोग आपका
इसके अलावा और कोई फरमाइश नहीं मेरी ”
ये चंद पंक्तियां वाराणसी के प्रसिद्ध समाजसेवी व सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आनन्द तिवारी उर्फ राजू तिवारी पर सटीक बैठती हैं श्री तिवारी ने मऊ में ग़रीब बच्चों को शिक्षित करने के लिए वन्दना राजभर द्वारा चलाए जा रहे एनजीओ को अपने तरफ से टेबल बेंच के पांच सेट की व्यवस्था किया