बलिया के बापू भवन में जयप्रकाश नारायण के जयंती के अवसर पर एक कार्यक्रम किया गया। यह कार्यक्रम लोक नायक जयप्रकाश नारायण स्मारक समिति की ओर से किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि जेपी के जीवन से आज भी सभी को प्रेरणा मिलती है। स्वतंत्र भारत में तानाशाही वाले शासन को 1977 में जेपी ने ही जड़ से खत्म करने का काम किया था।
राष्ट्र के सामने एक बार फिर ऐसी चुनौतियां दस्तक दे रहीं हैं। फिर संपूर्ण क्रांति की आवश्यकता है। वरिष्ठ साहित्यकार व लोकतंत्र सेनानी संगठन के संयोजक धीरेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि जब तक व्यवस्था के संग समाज में भी परिवर्तन नहीं आ जाता तब तक लोकनायक का सपना अधूरा ही रहेगा। घोसी के सपा विधायक सुधाकर सिंह ने कहा कि राजनेताओं की कथनी और करनी में फर्क के चलते बलिया सहित पूरा पूर्वांचल पिछड़ा हुआ है।
सभा में पूर्व मंत्री राजधारी सिंह, गोविंद पांडेय, राणा प्रताप सिंह, लवकेश सिंह ने भी अपने विचारों को व्यक्त किया। कार्यक्रम के संयोजक मनोज श्रीवास्तव, संतोष प्रसाद गुप्त, निषिध श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता राधिका मिश्रा ने की। सभी के प्रति आभार व्यक्त समिति के अध्यक्ष डा. शंकर दयाल सिंह ने किया।