पूर्व रक्षा मंत्री एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तथा राष्ट्र के समाजवादी विचारधारा के अग्रज नेता जी की द्वितीय पुण्यतिथि पर यादव सेवा संगठन चंदौली ने टांडा बाजार स्थित चकरा गांव में भावभीनी श्रद्धांजलि दी नेताजी को याद करते हुए संगठन के जिलाध्यक्ष अक्षय यादव ने कहा “धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव जी आजीवन गांव की पगडंडियों पर नंगे पांव चलने वाले शोषित पीड़ित वंचित व्यक्ति के हक एवं अधिकार के सुरक्षा के लिए जाति एवं धर्म का बंधन तोड़कर संघर्ष किया लोहिया एवं जनेश्वर मिश्रा जी के पद चिन्ह पर चलने वाले हम सबके महानायक हम सबके बीच सशरीर नहीं है परंतु हमारे विचारों में युगों युगों तक नेताजी जीवित रहेंगे और हम सभी उनके बताए हुए पथ पर कदम से कदम मिलाकर चलते रहेंगे ” श्रद्धांजलि कार्यक्रम में आशीष यादव, प्रदीप यादव, दिलीप यादव, बिजेंद्र यादव, बिनोद,अजीत, मंजीत, चन्द्रजीत, सुमन्त आदि के साथ ग्रामवासी मौजूद रहे
Related Stories
January 6, 2025