
- बिहार के बक्सर और आरा स्टेशन के बीच रघुनाथपुर स्टेशन के पास गाड़ी नंबर 12506 डाउन नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस बेपटरी हो गई. ये ट्रेन आनंद विहार से आ रही थी जिसकी कुछ बोगियां पलट गईं. हादसा टूरीगंज और रघुनाथपुर के बीच हुआ. फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. रेलवे के अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. सीपीआरओ नॉर्दन रेलवे ने बताया कि ये घटना नौ बजकर 35 मिनट पर हुई. हेल्पलाइन नंबर PNBE- 9771449971, DNR- 8905697493, ARA- 8306182542, COML CNL- 7759070004 भी जारी किया गया है.
इस घटना के बाद मौक पर स्थानीय लोग राहत और बचाव कार्य में जुट गए. वहां अफरातफरी का माहौल बन गया. खबर लिखे जाने तक मेडिकल टीम और अधिकारियों के साथ-साथ दुर्घटना राहत यान घटना स्थल के लिए रवाना हो हो गया. किसी प्रकार के जान-माल की कोई क्षति नहीं हुई है