साहित्य उन्नयन संघ परिवार के सदस्य गाजीपुर जनपद के ग्राम शाहपुर शमशेर खान , हंसराजपुर मनिहारी ब्लॉक के निवासी युवा कवि रमाकांत यादव राही ने देश के प्रतिष्ठित टी. वी. शो वाह भाई वाह पर मचाया धमाल। इस विशेष उपलब्धी के लिए रमाकांत राही की जिले भर में खूब हो रही हैं चर्चाएं। साहित्य उन्नयन संघ के संयुक्त मंत्री रमाकांत का इस विशेष उपलब्धी के लिए संघ के अध्यक्ष दिलीप चौहान बागी द्वारा आज गांधी पार्क स्थित कार्यालय पर जोरदार स्वागत किया गया।