आज माननीय कुलपति जी को llb 6sem की परीक्षा कराने के लिए छात्र नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन दिया , माननीय कुलपति महोदय ने, छात्रो की बातो का तुरंत संज्ञान लेते हुए 20मिनट के अंदर नया समय सारणी को जारी करवाए
माननीय कुलपति जी ने छात्रो को आश्वासन दिया की लोग का परीक्षाफल 10दिन के अंदर आ जायेगा।।
माननीय कुलपति महोदय ने coe को निर्देश दिया था की परीक्षा की समय सारणी 28/07/2023से 10/08/2023के बीच हो।
CoE maam ने बताया कि हरिचंद्र pg कालेज मे 5.6.7.8को entrance exam है जबकि 9को Lu llm का entrance है।इस लिए उनको मजबूरी मे 28/07/2023से 04/08/2023के बीच परीक्षा करना पढ़ा।
ज्ञापन देते समय छात्र संघ अध्यक्ष लोरिक यादव, बच्चा यादव गौरव पटेल, किशन सिंह, रवि जायसवाल, नीरज, छात्र संघ अध्यक्ष प्रत्यासी हर्षिता जायसवाल मौजूद रहे।