*👉बुराइयां मिटाने एवं समाज को तंत्र-मंत्र, जादू-टोना एवं पाखंडियों से बचने हेतु ऑपरेशन विजय प्रमुख ने शुरू की ब्रह्म यात्रा*
*👉तंत्र-मंत्र, जादू-टोना एवं पाखंडी धर्म गुरुओं की बढ़ती जनसंख्या समाज के लिए खतरनाक, रोकना जरूरी – शिवमंगल सिंह*
*👉देशवासी सिर्फ अपने जिंदगी का करें असली कर्म, तंत्र-मंत्र, जादू- टोना एवं पाखंडी धर्म गुरु सिर्फ एक व्यवसाय- शिवमंगल सिंह*
*👉सिर्फ मनुष्य के कर्म ही उसके सुख एवं दुख का कारण, पूजा पाठ, तंत्र मंत्र, जादू टोना सिर्फ एक अंधविश्वास- शिवमंगल सिंह*
समाज में जहां बड़ी संख्या में सामाजिक बुराइयां आम जनता की जिंदगी को तबाही कर रही हैं, वही समाज में बड़े पैमाने पर तंत्र-मंत्र, जादू-टोना एवं व्यवसायिक पाखंडी धर्म गुरुओं की बढ़ती संख्या दिन-रात समाज को बर्बाद करने का काम कर रही हैं। जिसके कारण आए दिन लोग अपनी इज्जत ,धन दौलत एवं जिंदगियां बर्बाद कर रहे हैं, यहां तक की खूनी रिश्ते भी कलंकित हो रहे हैं।
उपरोक्त बिंदुओं पर चिंतन करते हुए गैर राजनीतिक, देशव्यापी, देश के कई महामहिमों द्वारा सराहनीय एवं 2011 से सभी सामाजिक बुराइयों को जड़ से मिटाने हेतु संघर्षरत, ऑपरेशन-विजय बुराइयों के खिलाफ जंग के संयोजक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह (आई.पी.) ने कहा की ऑपरेशन विजय की राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं हजारों पदाधिकारी के विशेष सुझाव पर हमने समाज को सामाजिक बुराइयों से मुक्ति दिलाने के साथ-साथ, तंत्र-मंत्र, जादू-टोना एवं बढ़ रहे पाखंडी धर्म गुरुओं से बचने हेतु, एक विशेष अभियान “सत्य की राह ब्रह्म यात्रा” शुरू की है, जिसके माध्यम से तंत्र-मंत्र, जादू टोना एवं पाखंडी धर्म गुरुओं का असली चेहरा समाज के सामने लाकर, समाज को सिर्फ एक कुदरत की असली राह “सत्य की राह” दिखाई जाएगी व सिर्फ “कर्म” को ही सभी सुखों एवं दुखो का कारण मानते हुए, समाज को सत्य की राह पर चलने के लिए प्रेरित कर सिर्फ “सत्य कर्म” करने व तंत्र-मंत्र, जादू-टोना एवं धर्म गुरुओं के पाखंडों से दूर रहने हेतु निशुल्क कार्यक्रम कर हर हर संभव समझने का प्रयास किया जाएगा।
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, समाज में तंत्र-मंत्र, जादू टोना एवं पाखंडी धर्म गुरुओं की सत्यता पता लगाने के लिए हमने धरती के कई ऐतिहासिक धर्म स्थलों की यात्रा के साथ-साथ लंबे समय से इन सभी की सत्यता पता लगाने का अध्ययन किया, जिसमें पाया कि समाज तंत्र मंत्र, जादू टोना एवं पाखंडी धर्म गुरुओं के झांसे में आकर बर्बाद हो रहा है, जिसको बचाने हेतु ही यह कदम उठाया है