वरिष्ठ कांग्रेसी नेता स्व.पनारु रामजी की चौथी पुण्यतिथि मैदागिन कार्यालय राजीव भवन में मनाया गया, इस अवसर पर गरीबों, मजलूमों की सशक्त आवाज माने जाने वाले स्व पनारू रामजी को पूरी शिद्दत से याद किया गया ।
श्रद्धाजंलि सभा की शुरुआत में वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व विधायक आदरणीय अजय रायजी, जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेलजी व राघवेन्द्र चौबे ने स्व पनारू रामजी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें अपनी भावभीनि श्रद्धाजंलि अर्पित की । इस अवसर पर जननायक आदरणीय श्री अजय रायजी ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता स्व पनारू रामजी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि – स्व पनारू रामजी की रणनीतिक क्षमताओं को,उनकी सूझ बूझ भरी विचारधारा को एक सच्चे सिपाही के रूप में पार्टी में उनकी सेवाओं को पूरा कांग्रेस परिवार सदैव याद करता रहेगा । स्व पनारू रामजी ने सदैव समाज के वंचित तबके के उत्थान की चिंता की । वे एक बेहद कर्मठी व ईमानदार इंसान थे । उन्हें सबकी चिंता रहती थी । कांग्रेस को मजबूत करने को लेकर वे हमेशा प्रयासरत रहा करते थे ।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल व महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे ने सयुक्त रूप से स्व पनारू रामजी को अपनी श्रद्धाजंलि देते हुए कहा कि – हम सब स्व पनारू रामजी को अपना अभिभावक मानता थे, वे बेहद स्नेह देने वाले एक बेहद संवेदनशीलमना इंसान थे । उनकी कमी को हम कभी भी पूरा नही कर सकते हैं । हमें गर्व है कि हमारे पास ऐसी विभूतियाँ रही हैं, जिन्होंने पूरे जीवन कांग्रेस की परंपराओं को जिया । उनकी सत्यनिष्ठा, उनकी ईमानदारी, उनका समर्पण हमे हमेशा अपने कर्तव्यपथ पर आगे बढ़ने में मदद देता रहेगा ।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व पूर्व कार्यवाहक जिलाध्यक्ष श्री राजीव कुमार गौतमजी ने कहा कि – स्व पनारू रामजी हमेशा हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे ।
कार्यक्रम का सयोजन राजीव रामजी “राजूजी” ने किया व कार्यक्रम का संचालन बृजेश जैसल ने किया,
कार्यक्रम में सर्वश्री,अजय राय,राजेश्वर सिंह पटेल,राघवेन्द्र चौबे,गुलशन अली,दुर्गा प्रसाद गुप्ता,राजीव राम,सफ़क रिजवी,सतनाम सिंह,श्रवण गुप्ता,उमेश गौड़,राम कृष्ण रावत,बृजेश कुमार जैशल, मनोज यादव,चक्रवर्ती पटेल,रामलाल,रामजी गुप्ता,किशन यादव,शुभम राय, मो उज्जेर,साहिद जमाल,प्रशांत पाल, राजकुमार सिंह,अनिल पटेल,विकास पाण्डेय, निक्की यादव,समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।