दिल्ली में नाबालिक बच्ची की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या के मुद्दे को लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रयागराज प्रांतीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय जी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी के बैनर तले कांग्रेस कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया l उसके उपरान्त एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति महोदय को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी सदर के माध्यम से सौंपा गया l
धरना प्रदर्शन की अध्याक्षता यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ.नीरज त्रिपाठी एवम संचालन नगर अध्यक्ष इरफान अली ने किया l
अध्यक्षता कर रहे यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. नीरज त्रिपाठी ने कहा कि देश के बेटी साक्षी की जिस बेरहमी से चाकू से गोदकर निर्मम हत्या की गई वो देश और समाज में मानवता को शर्मसार करने वाली दुखद घटना है जितनी भी निन्दा की जाय वह कम है l हम केन्द्र सरकार और दिल्ली प्रदेश सरकार से मांग करते है कि साक्षी की हत्या की सीबीआई जांच के साथ ही उनके परिवार को एक करोड़ रुपए का मुआवजा दिया जाए l
पूर्व जिलाध्यक्ष नरसिंग प्रकाश मिश्रा ने कहा कि देश की बेटी के हत्यारे का मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए जिससे उनके परिवार को न्याय मिल सके l
संचालन कर रहे नगर अध्यक्ष इरफान अली ने कहा कि यदि हमारी मांगों को पूरा न किया गया तो कांग्रेस पार्टी देश की बेटी के लिए सड़क से लेकर संसद तक की लड़ाई करने को बाध्य होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी केन्द्र की भाजपा सरकार की होगी l
श्रद्धांजलि सभा एवम धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष महेन्द्र शुक्ला,कोषाध्यक्ष एवम कार्यालय प्रभारी वेदान्त तिवारी,कांग्रेस सेवादल के प्रदेश सचिव प्रेम शंकर दिवेदी, कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के प्रदेश महासचिव राम लवट यादव,राम रतन तिवारी,प्रशांत सिंह, अशुतोष तिवारी, नागेंद्र पांडेय,संजय इश्तियाक, पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा,इंद्रानंद तिवारी, हरीश चन्द्र सरोज,मो युनुस, फतेह बहादुर सिंह,ब्लॉक अध्यक्ष सड़वा मोनू मिश्रा, एडवोकेट अभिषेक मिश्रा, अनिल श्रीवास्तव, शहजाद, मो.हुजैफ, अरुण कुमार शुक्ला, मो दिलशाद, सलमान ख़ान आदि उपस्थित रहे।