
गाज़ीपुर गाजीपुर जनपद में कार्यरत शिक्षक व साहित्य उन्नयन संघ के अध्यक्ष दिलीप कुमार चौहान ‘बाग़ी’ ने अपनी माँ की पुण्यतिथि के अवसर पर अपने पैतृक गांव सरया गुलाबराय, एकईल जनपद-बलिया में एक विशाल बालभोज का आयोजन किया जिसमें सैकड़ो की संख्या में बच्चों को भोजन कराया गया तथा भेंट स्वरूप कॉपी – कलम दिए गए।
मालूम हो कि कवि, लेखक, अध्यापक व समाजसेवी दिलीप कुमार चौहान ‘बाग़ी’ इस तरह के कार्यक्रम पिछले दस वर्षों से कराते आरहे हैं। अपने आँगन में अपनी माता स्व. अन्नपूर्णा देवी की आदमकद प्रतिमा स्थापित कर इस तरह के सराहनीय कार्य करने वाले दिलीप चौहान को समाज में कलयुग के श्रवण कुमार की संज्ञा दी जाती है।
उक्त भण्डारे के लिए श्री अरविंद गोंड़ और श्रीराम वर्मा द्वारा भोजन पकाया गया। वर्तन एवं साउंड की निशुल्क व्यवस्था श्री इंद्रजीत वर्मा ने की। इस मौके पर हरिप्रसाद चौहान, नक्षत्र वर्मा, सुरेश चौहान, कमलेश चौहान राजन, अशोक सहित दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।