मिर्जापुर – काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, कृषि विज्ञान केन्द्र, बरकछा ,मीरजापुर मे मेरी लाईफ मिशन अन्तर्गत पर्यावरण के लिए जीवन शैली के बैनर तले विश्व पर्यावरण दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता केन्द्र के वरिष्ठ आचार्य और प्रभारी अध्यक्ष प्रो संत प्रसाद ने किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ एस एन सिंह ने किया मुख्य वक्ता डॉ सुनील कुमार गोयल ने पर्यावरण के महत्व और वर्तमान चुनौतियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम मे जिले के लगभग 75 से अधिक पुरुष एवं महिला किसानों, ग्रामीण युवको के साथ ही प्रसार कार्यकर्ताओं ने भाग लिया । इस अवसर पर केन्द्र मे फलदार वृक्षों का रोपण भी किया गया साथ ही सभी प्रतिभागियों मे फलदार पौधे वितरित किये गये।सम्पूर्ण कार्यक्रम मे श्री श्याम सुंदर विश्वकर्मा, हरेन्द्र कुमार, अमरेश और किसान श्री सीताराम आदि का सक्रिय सहयोग रहा। अंत मे धन्यवाद प्रस्ताव के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
Related Stories
January 6, 2025