
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश में लगातार चोरियां एवं अपराधिक घटनाएं हो रही हैं, परंतु कानपुर पुलिस चोरियों एवं अपराधिक घटनाओं को गंभीरता से ना लेकर उनकी एफ आई आर करने में लगातार टालमटोली करती है, जिसका ही नतीजा की दिनांक- 14 मार्च 2023 को इस्पात नगर/ व्यापार नगर के 38 आई ब्लॉक में चोरी हो गई। जिसकी एफ आई आर करवाने जब पीड़ित थाने गई तो लगातार पनकी पुलिस टरकाने का प्रयास करती रही, जिसके बाद पीड़ित ने ऑपरेशन विजय कार्यालय से कार्रवाई हेतु सहयोग मांगा जिस पर ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग के प्रदेश अध्यक्ष व इस्पात नगर उद्योग एवं व्यापार मंडल के महासचिव विजय प्रताप सिंह ने पनकी थाने से संबंधित पुलिस उपायुक्त से हस्तक्षेप कर एफ आई आर दर्ज करवाने का अनुरोध किया। जिसके चोरी की शिकार प्रियंका की तहरीर पर दिनांक- 16 मार्च 2023 को पनकी थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ एफ आई आर नंबर-0105, धारा- 379 में दर्ज की गई।
उपरोक्त जानकारी देते हुए, ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग के मीडिया प्रभारी शिवम कुमार ने बताया कि इस्पात नगर पनकी में लगातार हो रही चोरियां एवं पुलिस द्वारा चोरियों का पर्दाफाश ना कर पाना गंभीर एवं चिंता का विषय है। जिसके लिए ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग अति शीघ्र पूरी कानूनी प्रक्रिया के तहत पुलिस शिथिलता की शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों एवं शासन को करेगा। जिसके बाद भी यदि पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस के टालमटोली रवैए में बदलाव नहीं आया, तो ऑपरेशन विजय कानपुर में एक बड़ा विरोध प्रदर्शन करेगा।